अमित ने पिता के अरमानों को किया साकार: 28 साल बाद पूरा किया परिवार का सपना
दूसरे प्रयास में सीए परीक्षा में मिली सफलता
कान्हाचट्टी प्रखंड के बकोइया गांव निवासी अमित कुमार ने दूसरे प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा पास कर क्षेत्र और पूरे चतरा जिले का नाम रोशन किया। अमित, गोवर्धन सिंह के पोते और जितेंद्र सिंह के पुत्र हैं। उनकी इस सफलता पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
मध्यम वर्गीय परिवार से निकली बड़ी उपलब्धि
मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र सिंह के बड़े बेटे अमित कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की। अमित ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में पूरी की और बीकॉम की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की।
सफलता का श्रेय परिवार को दिया
अमित ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने परिजनों और रिश्तेदारों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का यह सपना 28 साल बाद पूरा हुआ है, और यह उनके माता-पिता और परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं था।
कान्हाचट्टी और चतरा के लिए अमित की यह सफलता प्रेरणास्रोत बन गई है।