Monday, February 3, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: शतचंडी महायज्ञ को लेकर चिरिदिरी में निकाली गई भव्य...

Kanhachatti News: शतचंडी महायज्ञ को लेकर चिरिदिरी में निकाली गई भव्य कलशयात्रा

  • विधायक जनार्दन पासवान भी हुए सामिल,
  • भारत का सबसे पुराना धर्म है सनातन और यही यज्ञादि कर पर्यावरण को करती है संरक्षित:- विधायक

Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड के चिरिदिरी पंचायत अंतर्गत चिरिदिरी गांव के देवी मंडप में बुधवार को शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश जल यात्रा निकाली गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान भी शामिल हुए।इनके अलावा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सतीश सिंह महासमिति के अध्यक्ष अशोक सिंह आदि उपस्थित हुए।अतिथियों द्वारा कलश धारीयों को माथे पर कलश देकर जल भरने हेतु गहरी नदी रवाना किया गया। इस दौरान कलशधारी एवं श्रद्धालु लाल पीले वस्त्रों से सुसज्जित होक कलश जल यात्रा में शामिल हुए।

गांव से निकलकर चिरिदिरी होते हुए कान्हाचट्टी मुख्य बाजार कान्हाकला सहित आधे दर्जन गांव का भ्रमण करते हुए गहरी नदी पहुंचे। जहां यज्ञयाचार्य उमेश शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण से वरुण पूजन कर कर कलश में जल भराया गया। इस क्रम में जय माता दी ,जय मां दुर्गे जय हनुमान के नारे से क्षेत्र गंजेयमान रहा। वहीं जल भरने के बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा। यज्ञ स्थल पहुंचने पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच यज्ञ समिति के द्वारा चना व शरबत वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सच्चिदानंद सिंह,दिलीप कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, शंभू लोहार, सिकंदर सिंह, सतीश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular