जेएसएलपीएस ने किया किसानों के बीच मछली बीज का वितरण
लाइव पलामू न्यूज़/बरवाडीह (लातेहार): जेएसएलपीएस द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में कृषक लाभुकों के बीच मछली पालन के लिए जीरा मछली का वितरण किया गया। डोभा व तालाब में मछली पालन के लिए प्रत्येक लाभुक को दो लाख जीरा मछली उपलब्ध कराया गया। इसमें से प्रत्येक लाभुक को अंश दान के रूप में 1500 रुपए देना पड़ा। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कृषकों को डोभा या तालाब में जीरा मछली छोड़ने एवं उसका पालन करने का तरीका बताया।

साथ ही यह भी कहा कि मछली पालन से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। बीपीएम मोनिका डोडराय ने महिलाओं को जीरा को डोभा-तालाब के पानी मे छोड़ने और उसके रख रखाव के विधि की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से अपील की वो इस माध्यम से अपने अजीविक वर्धन करे। इस अवसर पर एफटीसी बिपिन कुमार, विकास सोनी, बीपीओ जोहार शमशेर प्रसाद सिंह, रवि शंकर प्रसाद, एटीएम रौशन कुजूर समेत कई लोग मौजूद थे।


