जेपीएससी ने जारी किया 7वीं- 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
लाइव पलामू न्यूज/रांची: जेपीएससी ने 7वीं से 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शनिवार शाम को जारी कर दिया। इसमें कुल 802 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। अब सफल परीक्षार्थियों का 9-16 मई तक इंटरव्यू होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को 252 विभिन्न सेवाओं का पद दिया जाएगा। मेंस में सफल उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन व इंटरव्यू के लिए जेपीएससी 2 मई से ई- कॉल लेटर जारी करेगा।
उम्मीदवार अपना रोल नं व जन्मतिथि डालकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। 9-16 मई तक चलने वाले इंटरव्यू में प्रतिदिन 100 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। अंतिम दिन 102 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए शामिल होंगे। इंटरव्यू से एक दिन पहले उम्मीदवारों को अपना सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करवाना होगा। बता दें कि 11- 14 मार्च तक रांची के 14 विभिन्न केंद्रों में 7वीं- 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 4244 उम्मीदवार शामिल हुए थें।