करमा जिम्पा भूटिया ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया निरीक्षण
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव करमा जिम्पा भूटिया के अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक हुई । बैठक में संयुक्त सचिव करमा जिम्पा भूटिया ने कहा कि लातेहार आकांक्षी जिला है। जिले के बहुमुखी विकास के लिए विजन एंड एक्शन पालन तैयार कर कार्य करें। सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला के लिए निर्धारित सूचकांकों को बेहतर करें ।
उन्होंने विभागवार समीक्षा कर नीति आयोग के सूचकांको को बेहतर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में किये जा रहे कार्यों से सम्बंधित डाटा का संग्रहण कर उसे नीति आयोग पोर्टल में प्रविष्ट करें ताकि जिले की प्रगति परिलक्षित हो। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, क़ृषि समेत अन्य विभागों के नीति आयोग सूचकांको की समीक्षा कर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान संयुक्त सचिव ने जिले में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ें। उन्होंने स्वयंसहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराये जाने के बारे जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने विकास कार्यों पर नवाचार पर भी जोर दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थें।बैठक पश्चात उन्होंने सदर अस्पताल, नावागढ़ ,ललमटिया डैम आदि का निरीक्षण किया।


