झारनेट पदाधिकारी नेअपने बेटें के जन्मदिन पर पांडु में किया वृक्षारोपण।
लाइव पलामू न्यूज: पाण्डु प्रखंड अंतर्गत सिलदिली गांव में रामानुज मठ के प्रांगण में जिला झारनेट प्रभारी आनंद कुमार शर्मा के द्वारा अपने बेटें के तीसरे जन्मदिवस के अवसर पर फलदार एवं पुलदार पौधे लगाए। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच वस्त्र दान भी किया। ज्ञात हो कि आंनद शर्मा प्रत्येक वर्ष अपने पुत्र के जन्मदिवस पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच वस्त्र दान एवं गरीब व असहायों को आर्थिक मदद किया करते हैं।
