Wednesday, December 11, 2024
HomeLatest NewsJharkhand News: मांडू विधायक निर्मल महतो ने डाड़ी को रामगढ़ जिले में...

Jharkhand News: मांडू विधायक निर्मल महतो ने डाड़ी को रामगढ़ जिले में शामिल करने की रखी मांग

Jharkhand News: मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को क्षेत्र के कई मुद्दों को सदन में रखा। उन्होंने डाड़ी प्रखंड को हजारीबाग जिले से पृथक कर रामगढ़ जिले में शामिल करने की मांग रखी। कहा कि डाड़ी से हजारीबाग जिला मुख्यालय की दूरी 64 किमी है, जबकि रामगढ़ जिला मुख्यालय मात्र 10 किमी दूर है। जनहित को देखते हुए उन्होंने डाड़ी को रामगढ़ जिले में शामिल करने की मांग सदन के समक्ष की।

इसके अलावा मांडू प्रखंड को दो प्रखंड में विभाजित करने की मांग रखी। कहा कि मांडू 41 पंचायत वाला प्रखंड है। इसे दो भागों में बांटकर करमा या सोनडीहा को नया प्रखंड बनाया जाए। वहीं, विस क्षेत्र में पलायन रोकने के मुद्दे पर भी बातें रखी। उन्होंने रविंद्रनाथ महतो को दोबारा निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular