Jharkhand News: चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबे बराकर नदी घाट पर बने पुल का पिलर में दरार आ गई है। इस पुल से प्रत्येक दिन दर्जनों ओवर लोड हाईवा पत्थर लेकर गुज़रती है। इस सड़क हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह समेत कई गांवों को जोड़ती हैं। इसी मार्ग में प्रसिद्ध कर्मा बाबा मंदिर पड़ता है जिसमें प्रत्येक दिन सैकडों लोगों का मंदिर आकर दर्शन करते हैं।
समय रहते ओवर लोड हाइवा पर अंकुश नहीं लगाया तो पुल क्षतिग्रस्त हो जाएगी। साथ ही तीन जिले को जोड़ने वाली मार्ग कट जाएगा। करोड़ों की लागत से बने क्षति ग्रस्त हो जाएगा। वही इस मार्ग से सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों प्रतिदिन गुजरती हैं।