10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए जैक ने नया यूआरएल लिंक किया जारी, जाने कैसे देखें छात्र अपना रिजल्ट
लाइव पलामू न्यूज/रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित हो गया है, सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते है।

https://www.jacresults.com/sec-all/index.php रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. झारखंड सरकार ने इस वर्ष महामारी की स्थिति को देखते हुुए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी. रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है जिसकी जानकारी बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है.



इस साल कुल पास प्रतिशत 95.93 प्रतिशत रहा. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 4,33,571 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से 4,15,924 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. हालांकि, जैक बोर्ड की केवल दसवीं का रिजल्ट ही जारी किया गया है। इंटर के परीक्षार्थियों को अभी इंतजार करना पडेगा। अपराह्र तीन बजे रिजल्ट जारी होने के साथ ही परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध हो गया है।


