झाबर मुखिया सह कार्यकारी अध्यक्ष को सरकारी काम में बाधा पहुंचाना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सतबरवा थाना की पुलिस ने मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाबर पंचायत के मुखिया सह कार्यकारी अध्यक्ष राधिका रमन सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि उन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने का आरोप है। इस संबंध में थाना प्रभारी करमपाल नाग ने बताया कि मुखिया राधिका रमन सिंह सतबरवा थाना अंतर्गत कांड संख्या 5 /2021 के अभियुक्त हैं। वे कई दिनों से गिरफ्तारी के डर से फरार थे।



मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सतबरवा पुलिस ने झाबर उर्दू मध्य विद्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान अभियुक्त राधिका रमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।



क्या है मामला
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के झाबर स्टोन माइन्स में ब्लास्टिंग के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष राधिका रमन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की भीड़ ने सरकारी आदेश का उल्लंघन किया और बाधा पहुंचाई । जिसके विरुद्ध प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने सतबरवा थाना में मामला दर्ज कराया था।


