चार दिनों से लापता है नौंवी की छात्रा
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र भगिया पंचायत अंतर्गत केरी गांव की 9वीं की छात्रा प्रतिमा कुमारी विगत 4 दिनों से लापता है। छात्रा बुधवार को अपने घर से किताब- कॉपी लेकर यूनिफॉर्म में घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी। वह मुरपा उच्च विद्यालय की छात्रा है।
शाम तक जब वो वापस घर नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन प्रारंभ की। परिजनों जब उसे ढूंढते हुए विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि छात्रा विद्यालय आई ही नहीं है। परिजनों ने छात्रा की सहेलियों व अपने सगे-संबंधियों से भी पूछताछ की है लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। अंततः परिजनों ने इस संबंध में बालूमाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।