शहर को हरा भरा और स्वच्छ बनाना बेहद जरूरी : अविनाश देव
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शनिवार को मेदिनीनगर नगर निगम आयुक्त समीरा एस के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें संत मरियम स्कूल के निदेशक एवं मेदिनीनगर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अविनाश देव विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
मौके पर निगम आयुक्त ने कहा कि सभी नगर निगम के कर्मचारी शहरों को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की दिशा में सदैव अग्रसरित हैं। ऐसे आयोजन शहर की सफाई हो जाने तक अनवरत जारी रहेगी। मौके पर अविनाश देव ने कहा कि स्वच्छता को हमें दैनिक जीवन का एक अभिन्न पार्ट मानकर अपने आसपास के परिवेश को साफ- स्वच्छ हरा भरा बनाने हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। प्रतिवर्ष अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही वायु में बढ़ती हुई कार्बन डाइऑक्साइड समेत जहरीली गैस की मात्रा को कम किया जा सकता है।

आधुनिक बनने के चक्कर में मनुष्य ने लगातार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करते हुए पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्ष लगाना चाहिए और लोगों को पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने के प्रति जागरूक करना चाहिए।
मौके पर नगर प्रबंधक- प्रदीप कुमार, सुमिता भगत, दिलीप कुमार , सतीश कुमार , अभिषेक कुमार, प्रधान सहायक -धीरज कुमार, सामूहिक संगठनकर्ता -राजन सिंह, जोन प्रभारी -विष्णु राम, जमादार – संजय राम , अंकित कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थें।