हमसब की है जिम्मेवारी कम से कम एक पेड़ बचाएं और अधिक से अधिक पेड़ पेड़ लगाएं: पवन
लाइव पलामू न्यूज़/बरवाडीह: पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही जरूरी है। वृक्षारोपण को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए । जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।

यें बातें भाजयुमो लातेहार जिला सोशल मीडिया प्रभारी पवन राजा ने कहि। उन्होंने गुरुवार को बरवाडीह प्रखंड स्थित केड पंचायत में अपने पैतृक आवास के परिसर में सागवान, पीपल व आम सहित अन्य दर्जनों पेड़ लगया। उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये।


