सावधान! पुलिस बनकर ठगी करता है ईरानी गैंग
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: अगर आपके साथ ठगी , छिनतई या लूट की घटना हो तो आप किससे मदद मांगेंगे?? पुलिस से न! लेकिन घटना को अंजाम ही पुलिस ने दिया हो तो आप क्या करेंगे?? ज्यादा सोच – विचार न करें बस अलर्ट रहें क्योंकि हम बात कर रहें हैं ईरानी गैंग की जो पुलिस बनकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है और पलक झपकते ही रफूचक्कर हो जाता है। फिलहाल ईरानी गैंग को लेकर यूपी पुलिस ने पलामू पुलिस को अलर्ट किया है। इस बाबत यूपी पुलिस ने बकायदा पलामू पुलिस को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में यूपी पुलिस ने ईरानी गैंग के अपराधियों के बारे में सूचना दी गई है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि गै़ग काफी शातिर ढंग से लूटपाट, छिनतई, ठगी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। पलामू एसपी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि ईरानी गै़ंग को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। विगत दिनों यह गैंग वाराणसी में सक्रिय था। गै़ग पुलिस का भेष धर घटना को अ़ंजाम दिया करते थें।
इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनके खुलासे के बाद यूपी पुलिस ने झारखंड पुलिस को अलर्ट किया है। वाराणसी पुलिस ने पलामू पुलिस को 12 पन्नों का पत्र लिखा है। इसमें ईरानी गैंग में शामिल अपराधियों की तस्वीरें भी हैं। वाराणसी पुलिस के अनुसार पहले यह गैंग घूम- घूमकर शहर की रेकी करता है उसके बाद घटना को अंजाम देकर शहर से फरार हो जाता है। भारत में पिछले 15 वर्षों से यह गैंग सक्रिय है। पत्र के अनुसार गैंग के सारे सदस्य रिश्तेदार ही होते हैं। गैंग में बाहर का कोई नहीं होता। वर्तमान में ये गैंग बिहार व झारखंड में सक्रिय है।
