इप्टा की राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा “ढाई आखर प्रेम का” 13 अप्रैल को पहुंचेगी मेदिनीनगर
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: आजादी के 75 साल के मौके पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के पहल से राष्ट्रीय स्तर पर एक सांस्कृतिक यात्रा निकाली जा रही है। इसका नाम ‘ढाई आखर प्रेम का’ है जो 13 अप्रैल को मेदिनीनगर पंहुचेगी। आयोजन की सफलता के लिए गुरुवार को रेड़मा स्थित इप्टा कार्यालय में शहर के संस्कृतिकर्मियों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ‘ढाई आखर प्रेम का’ सांस्कृतिक यात्रा असल में स्वाधीनता संग्राम के गर्भ से निकले स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुत्व के उन मूल्यों के तलाश की कोशिश है, जो आजकल नफरत, वर्चस्व और दंभ के तुमुलघोष में डूब-सा गया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन तमाम शहीदों, समाज सुधारकों एवं भक्ति आंदोलन औ सूफीवाद के पुरोधाओं का सादर स्मरण हैं जिन्होंने भाषा, जाति, लिंग और धार्मिक पहचान से इतर मुनष्यता की मुक्ति एवं लोगों से प्रेम को अपना एकमात्र आदर्श घोषित किया।
इप्टा के जिला सचिव रविशंकर ने बताया कि सांस्कृतिक यात्रा “ढाई आखर प्रेम का” इप्टा की एक राष्ट्रीय पहल है। जिसमें देशभर के संस्कृतिकर्मी अलग-अलग जगह पर जुड़ रहे हैं। यह यात्रा 13 अप्रैल को गढ़वा के रास्ते झारखंड की सीमा में प्रवेश करेगी और संध्या में मेदिनीनगर स्थित आईएमए हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसके बाद आगे यह रांची, जमशेदपुर, घाटशिला, चाईबासा, रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा होते हुए बिहार में प्रवेश करेगी।
सांस्कृतिक यात्रा के सहयोगी संगठन की भूमिका में इप्टा, प्रलेस, जसम, मासूम आर्ट ग्रुप, युवा जागृति केंद्र, नई संस्कृति सोसाइटी, एएआईएसएफ, आइसा के अलावा स्थानीय कलाकार और सांस्कृतिकर्मी शामिल हैं। बैठक में मुख्य रूप से पंकज श्रीवास्तव, युगल पाल, शब्बीर अहमद, गौतम कुमार, नुदरत नवाज, विदेशी पाण्डेय, संतोष कुमार, अनिल सिंह चेरो, राजेन्द्र पासवान, विकास कुमार पप्पू, शशि, भोला, अजीत, संजू समेत अन्य लोग उपस्थित थें।