इंडियन रोटी बैंक ने शुरू की राष्ट्रीय ध्वज वितरण अभियान, मिलकर करेंगे रोजगार सृजन का प्रचार प्रसार
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह पलामू में भी चरम पर है। जब देश के आन बान शान की बात हो तो पलामू के सेवादार पीछे नहीं रहेंगे। इसकी बानगी देखने को मिली जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के मुख्य बाजार स्थित महिंद्रा ऑर्किड में, जहां इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय उप-प्रभारी सोनू सिंह नामधारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज वितरण का शुभारंभ किया गया। इतना ही नहीं महिंद्रा ऑर्किड में मौजूद बैंक, प्रतिष्ठान के सहयोगियों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। मौके पर इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय उप-प्रभारी सोनू सिंह नामधारी ने बताया कि कोयल आजीविका के तहत पलामू में निर्मित हो रहे तिरंगा से स्थानीय स्तर पर वितरण करना आसान हो गया है।
तिरंगा का निर्माण आजिविका का साधन बनने से महिलाओं को लाभ मिला है। जिसमें इंडियन रोटी बैंक अपनी सहभागिता निभाते हुए 1000 तिरंगा खरीद कर निशुल्क बांटने का काम करेगी। आईआरबी की टीम वैसे घरों तक पहुंचेगी जहां हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान नहीं दिखाई पड़ेगी। साथ ही पलामू के रोजगार सृजन के माध्यम को बढ़ावा देने के लिए इसका प्रचार प्रसार करने एवं पलामू के बाहर संपन्न लोगों को मुहैया कराने का प्रयास करेंगे।