भारतीय कोविड टीका कोवैक्सीन को मिली जापानी मान्यता
लाइव पलामू न्यूज: कोरोना पूरी दुनिया के लिए संकट का सबब लेकर आया था। ऐसे में कई देशों ने कोरोनारोधी टीकों के बिना यात्रा पर पाबन्दी लगा रखी थी और ऐसे देशों ने कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा विकसित टीके लगवाने वाले लोगों को ही अपने देश की यात्रा की अनुमति दे रखी थी। इन देशो में जापान भी शामिल हैं। वहीं अब अच्छी खबर ये है कि आस्ट्रेलिया के बाद अब जापान ने भी भारत में बने कोरोनारोधी टीके कोवैक्सीन को भी अपने देश की कोविड-19 रोधी मान्यता प्राप्त टीकों की यात्रा अनुमति सूचा का हिस्सा बना लिया है।
भारत में कोवैक्सीन का निर्माण करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है। भारत बायोटेक की ओर से ट्वीट किया गया कि जापान सरकार ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मान्यता प्राप्त टीकों की सूची में शामिल किया है। यह अनुमति रविवार यानी 10 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी।