महर्षि वेद व्यास सेवा समिति कार्यालय का उद्घाटन
लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर: नवगठित महर्षि वेद व्यास सेवा समिति के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हमीदगंज बीएन कॉलेज के पास किया गया। ब्राह्मण हित के उद्देश्य से गठित समिति के कार्यालय का उद्घाटन नन्हीं बच्चियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह का संचालन उमाशंकर मिश्रा ने किया।मौके पर रमेश चंद्र द्विवेदी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि वेद व्यास सेवा समिति का उद्देश्य अपने समाज में उपेक्षा के शिकार लोगों को अपने समकक्ष लाना है।
