गंगा नदी के बीचोंबीच बिगड़ा जहाज का बैलेंस, 5 ट्रक गिरे नदी में
लाइव पलामू न्यूज/साहिबगंज: जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में बीच में जहाज में खराबी आई और 5 स्टोन लदे ट्रक नदी में डूब गए। प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार को दोपहर में जहाज को रवाना किया गया था। कुछ दूर जाने पर इसमें खराबी आ गई थी जिसे ठीक किया गया और फिर से जहाज रवाना हुआ। अचानक जहाज का बैलेंस बिगड़ा और 5 ट्रक नदी में समा गए।
वहीं 8 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई और 2 लोग अभी भी लापता हैं। इस बाबत जहाज के कैप्टन अमर चौधरी ने बताया कि जहाज पर कुल 14 ट्रक लोड थें। इनमें से एक ट्रक का टायर फट गया था जिससे कि अनियंत्रित होकर ट्रक नदी में गिर गया। इसके साथ ही 4 और ट्रक भी नदी में समा गए। बाकी बचे ट्रक जहाज में ही पलट गए। बाकी बचे ट्रकों को लेकर जहाज किनारे पहुंचा। डूबे हुए ट्रक और लापता लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।