अगस्त क्रांति में पलामू के पांच भ्राता युगलों ने दिखाया था शौर्य, ‘करो या मरो’ नारा लगाते गए थे जेल (पार्ट -3)

गणेश प्रसाद वर्मा-नंद किशोर प्रसाद वर्मा
लाइव पलामू न्यूज: गणेश प्रसाद वर्मा पलामू के क्रांतिकारियों के नेता थे। ये वाराणसी में अपनी बहन के यहां पढ़ने गए थे। यहीं 1930 में ये चंद्रशेखर आजाद के संपर्क में आए और उन्हीं की राह पर चलने लगे। एक बार बम बनाने के दौरान उनके साथी का हाथ उड़ गया तो उन्हें वाराणसी छोड़कर डालटनगंज लौटना पड़ा।
