रिश्तेदार के घर जा रहे थे पति-पत्नी, सड़क दुर्घटना में हुई दोनों की मौत
लाइव पलामू न्यूज/ लातेहार : शुक्रवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोनिया ग्राम के समीप सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें स्कूटी पर सवार ग्रामीण दशरथ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी को घायलावस्था में रिम्स ले जाया गया था। जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। दरअसल, दोनों पति-पत्नी स्कूटी से गणेशपुर ग्राम से चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बानासाड़ी गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी क्रम में वह दुर्घटना के शिकार हो गए।
घटना की सूचना पर बालूमाथ प्रखंड के उपप्रमुख कामेश्वर राम एवं बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया और हर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।