जल्दी करें सोना-चांदी के भाव में आई इतने रूपये की कमी…….
लाइव पलामू न्यूज: अगर आप हैं सोने(gold)के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के साथ ही चांदी की भाव में भी गिरावट आयी है। सोने – चांदी के भाव में लगातार गिरावट से शादी – ब्याह के सीजन में लोग खरीददारी करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। बुधवार को सोने के दामों में हुई गिरावट से सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5145 रुपये व चांदी 17442 रुपए सस्ता मिल रहा है। सोने का मूल्य 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी का मूल्य 62,500 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। पिछले कारोबारी दिवस(सोमवार) को सोना 51,336 प्रति 10 ग्राम व चांदी 62,950 के भाव पर बंद हुआ था।

बुधवार को 24 कैरेट सोना 281 रुपये सस्ता होकर 51055 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 279 सस्ता होकर 50851 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 228 सस्ता होकर 46796 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 211 रुपये सस्ता होकर 38291 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 165 रुपये सस्ता होकर 29867 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर सोने के गहने 22 कैरेट के सोने से निर्मित होते हैं।