लिलिपुट प्ले स्कूल में मनायी गयी फूलों की होली
लाइव पलामू न्यूज(मेदिनीनगर): कोरोना काल के बाद नावाटोली स्थित लिलिपुट प्ले स्कूल की सूनी कक्षाओं में फिर से गूंज उठी बच्चों की किलकारियां, बच्चे हंसते, खिलखिलाते, रोते, मुस्कुराते, कई रंगों के साथ स्कूल के आंगन में दिखाई दिए। मौका था होली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का।
विद्यालय को होली के त्योहार के अनुसार ही बहुत ही अनूठे तरीके से सजाया गया था । इस दौरान बच्चे रंग बिरंगे कपड़े में एक दूसरे को अबीर लगाते हुए दिखे। इन बच्चों की खुशी उस वक्त दुगुनी हो गई जब उन्हें फूलों की होली खेलने का मौका मिला। मौके पर स्कूल की प्राचार्य रेनू गोयल ने होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें सभी पर्व त्योहार को आपसी मेलजोल से मनाना चाहिए। होली हमें आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस दिन हम सभी भेदभाव और आपसी लड़ाई झगड़े को भूल कर आपस में होली खेलते हैं।

स्कूल के निर्देशक राजीव गोयल ने बच्चों को यह संदेश दिया कि होली सादगी और शालीनता से मनाना चाहिए। इस मौके पर रश्मि हिम्मतरामका, अंजली , खुशी ,जूही, अदिति, सिमरन ,उजाला, स्वीटी, रानी, अर्चना, रानू, नाजिया, प्रीति, अरीबा, सृष्टि एवं निधि एवं बच्चे उपस्थित थें।