तेज रफ्तार का कहर: हाइवा ने मोटरसाइकिल को लिया चपेट में , नाबालिग की मौत
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: तेज रफ्तार का कहर की कीमत आज एक 17 वर्षीय बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, आज एक तेज रफ्तार की हाइवा की चपेट में आकर मोटरसाइकिल आ गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि मृतका के पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलीदाग गांव निवासी वीरा सिंह की पुत्री मधु कुमारी 17 वर्ष के रूप में हुई। जबकि घायल वीरा सिंह पिता शंकर सिंह का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना शुक्रवार की सुबह गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के सामने की है। जहां पीछे से आए एक तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेराल की ओर जा रहे पिता-पुत्री को अपने चपेट में ले लिया। । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार लोग सड़क के किनारे अपनी साइड में ही चल रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से हाईवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी लड़की हाईवा के चक्के के नीचे आ गई और हाइवा से कुचलकर उसकी मौत हो गई। जबकि टक्कर लगने के बाद वीरा सिंह सड़क के बगल में गिर गया। उसे भी गंभीर चोट लगी है।
घायल वीरा सिंह को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है वीरा सिंह अपनी पुत्री को लेकर अस्पताल में भर्ती पिता से मिलने संगबरिया जा रहा था। इस दौरान सदर अस्पताल के समीप यह घटना घटित हो गई। घटना के बाद हाईवा का चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने के प्रयास में थें। लेकिन घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया।