छठी जेपीएससी से संबंधित याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की
लाइव पलामू न्यूज/रांची: छठी जेपीएससी मामले में दायर याचिका को बुधवार को चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने खारिज कर दिया है। इस याचिका को दाखिल करने वालों में प्रार्थी राहुल कुमार समेत तीन लोग शामिल थें। उन्होंने जेपीएससी के पीटी में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने को लेकर चुनौती दी थी।
बता दें कि पूर्व में कोर्ट ने प्रार्थी से इस संबंध में जानकारी मांगी थी कि अगर वे इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो फिर इसे चुनौती कैसे दे सकते हैं।