इधर कोरोना की चौथी लहर की आशंका , उधर ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी हुई रफूचक्कर
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : राज्य में कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील कर रहा है। इसी बीच पलामू के पांकी और लेस्लीगंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी रफूचक्कर हो गई है। हालांकि, दोनों जगहों पर कंपनी ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर उपकरण और अन्य सामग्री रखी हुई है। लेकिन अब तक उन्हें इंस्टॉल नहीं किया गया है। कंपनी ऑक्सीजन प्लांट को इंस्टॉल करने से पहले ही फरार हो गई है। जब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी फरार हो गई है। इस मामले में डीसी ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लेस्लीगंज और पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50-50 बेड के क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना था। जिसे मार्च 2022 तक तैयार करना था, लेकिन निर्धारित समय से प्लांट नहीं लग सका। उन्होंने कहा कि एमएमसीएच और हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 111 लोगों की मौत हुई थी। इसमें 30 से अधिक लोगों की मौत पांकी और लेस्लीगंज में हुई थी।