लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई कल
लाइव पलामू न्यूज/रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट कल यानि 8 अप्रैल को सुनवाई करेगी। यह सुनवाई जस्टिस अपरेश सिंह के अदालत में होगी। बता दें कि विगत 1 अप्रैल को लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी पर उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई थी। बता दें कि डोरंडा कोषागार मामले में लालू को 5 साल की जेल व 60 लाख रुपयों के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।