पंचायत चुनावों के मद्देनजर स्वास्थय मेला स्थगित, जानिए कब से लगना था स्वास्थ्य मेला।।
लाइव पलामू न्यूज/रांची: राज्य के सभी जिलों में 18-22 अप्रैल तक लगने वाले स्वास्थ्य मेला पंचायत चुनाव में मद्देनजर फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने सभी जिल़ों के उपायुक्तों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। जिसके कारण इस मेले में भीड़ इकट्ठा होने के कारण आचार संहिता का उल्लंघन होना प्रतीत हो रहा था। इसलिए तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मेला संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है। चुनाव पश्चात स्वास्थ्य मेला के आयोजन को लेकर विचार किया जाएगा।
