- रक्तदान महादान है, समाज के लिए प्रेरणादायक है हजारीबाग यूथ विंग का कार्य : सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह
हजारीबाग: सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हजारीबाग यूथ विंग को सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह ने बुधवार को सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार और आर. खैरी भी उपस्थित रहे। हाल ही में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 221 यूनिट रक्त संग्रह करने की उपलब्धि पर सिविल सर्जन ने संस्था को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा, “रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। हजारीबाग यूथ विंग ने जिस समर्पण से यह शिविर आयोजित किया, वह सराहनीय है। ऐसे प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।” उन्होंने पूरी टीम और सभी रक्तदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
हजारीबाग यूथ विंग लंबे समय से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। संस्था के सदस्यों ने इसे सामूहिक प्रयास बताया और सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।
संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है। रक्तदान शिविर में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी गर्व की बात है। यह सम्मान सभी रक्तदाताओं के निःस्वार्थ प्रयासों की सराहना है।”
संस्था अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा, “यह सम्मान पूरे संगठन और सभी रक्तदाताओं के समर्पण का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य समाज सेवा को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की मदद करना है।”
इस अवसर पर सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य विवेक तिवारी और कुल्तार सिंह उपस्थित रहे।