Sunday, July 27, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: जिला परिषद सदस्य ने किया पैक्स का उद्घाटन, किसानों को...

Hazaribagh News: जिला परिषद सदस्य ने किया पैक्स का उद्घाटन, किसानों को मिलेगा लाभ

Hazaribagh News: चलकुशा प्रखड के ग्राम पंचायत सुदन में धान पैक्स का उद्घाटन जीप सदस्य सविता सिंह मुखिया प्रतिनिधि वासुदेव यादव ने संयुक्त रूप से पुजा अर्चना कर नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया।जीप सदस्य ने कही की किसानों को कम दामों पर धान का बिक्री नहीं करना चाहिए। लोग खलिहान से ही कम दामों पर धान का बिक्री कर देते हैं। थोड़ी इंतजार कर पैक्स में धान का बिक्री करने से सरकार के द्वारा किसानों को धान का उचित मूल्य मिलता। वासुदेव यादव ने कहा कि पंचायत में पैक्स खुला है इसका लाभ किसानों को लेना चाहिए।

पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार पंडित ने कहा कि किसानों द्वारा अगले वर्ष पैक्स का लाभ मिला था और इस वर्ष भी लाभ मिलेगा।मौके पर जेएमएम प्रखंड सचिव नारायण दास,पवन मोदी, महावीर ठाकुर, धानेश्वर पंडित, महेश पंडित, रत्न चौधरी, विनय मोदी, किशोरी यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular