Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न एजेंडों...

Hazaribagh News: प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा

  • दिवंगत पत्रकार प्रकाश पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि, सदस्यों ने दो मिनट का रखा मौन

Hazaribagh News: झील परिसर स्थित प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यकारिणी की बैठक पांच जनवरी को हुई। नववर्ष 2025 की इस पहली बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने की। सभी सदस्यों ने पिछली बैठक के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। फिर बैठक में सदस्यता अभियान चलाने, संगठन के विकास, पत्रकारों के कल्याण, गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने विभिन्न एजेंडों पर अपने-अपने विचार रखे। सदस्यों के विचारोपरांत अध्यक्ष और सचिव ने सांगठनिक विकास पर अपनी बात रखी और पत्रकारों के हित के लिए प्रेस क्लब हजारीबाग की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के समापन के पहले दिवंगत साथी पत्रकार प्रकाश पांडेय की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में क्लब हजारीबाग के सचिव मिथिलेश मिश्र, संयुक्त सचिव देवनारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, प्रमोद खंडेलवाल,निरंजन कुमार, अमूल्य चंद्र पांडेय, आमंत्रित सदस्य अजय निराला, मनोनीत सदस्य अनवर फिदवी, दीपक कुमार, प्रमोद उपाध्याय आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular