Monday, February 3, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा श्री श्याम फाल्गुन...

Hazaribagh News: श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का भव्य आयोजन 24 फरवरी को

  • टाटानगर के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुभव अग्रवाल अपनी सुमधुर भजनों से बिखेरेंगे आध्यात्मिक रंग

Hazaribagh News: श्याम भक्तों के लिए हर्ष और उल्लास से भर देने वाली एक पल श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का भव्य आयोजन 24 फरवरी को हजारीबाग शहर के मुनका बगीचा प्रांगण में किया जा रहा है। यह भक्तिमय पल संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु की इच्छा तक चलेगी। इस आयोजन में फूलों की होली, अखंड ज्योत, बाबा श्याम का भोग, इत्र वर्षा, अखंड कीर्तन, एवं भव्य श्रृंगार जैसे विशेष आयोजन किए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं को एक अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेंगे। यह संपूर्ण आयोजन बाबा श्याम के प्रति अटूट श्रद्धा एवं समर्पण का प्रतीक होगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी सम्मिलित होंगे। इस पावन अवसर को और अधिक भव्य बनाने के लिए टाटानगर के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुभव अग्रवाल अपनी सुमधुर वाणी में बाबा श्याम के भजनों की अनूठी प्रस्तुति देंगे। उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमय प्रस्तुति से समस्त श्रद्धालु भक्तिभाव में लीन होकर आनंदित होंगे और श्याम प्रेम की अनुभूति करेंगे।

फाल्गुन मास: बाबा श्याम को समर्पित

फाल्गुन महीना बाबा श्याम को समर्पित होता है, और इस दौरान संपूर्ण देश-विदेश में बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में हजारीबाग में भी यह दिव्य आयोजन किया जा रहा है, जो श्याम भक्तों को प्रभु श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा।

नौ सदस्यों की टीम कर रही है भव्य आयोजन

यह आयोजन श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के समर्पित नौ सदस्यों की एक छोटी लेकिन अत्यंत श्रद्धालु टीम द्वारा किया जा रहा है, जो समय-समय पर बाबा श्याम के विभिन्न धार्मिक एवं भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इन आयोजनों को सफल बनाने में श्री श्याम परिवार तुलसी धाम, कोलकाता का विशेष सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है, जिससे इस भव्य आयोजन की दिव्यता और बढ़ जाती है। सभी श्याम प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे इस भक्तिमय संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधारें और बाबा श्याम की कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त करें। यह अनूठा अवसर न केवल आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अनुभव कराएगा, बल्कि सभी को प्रभु श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का सुअवसर भी प्रदान करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular