खुशखबरी: अब OLA ,UBER की तर्ज पर एप की मदद से बुक कर सकेंगे एंबुलेंस राज्य निवासी
लाइव पलामू न्यूज/ रांची: राज्य में OLA और UBER की तर्ज पर जल्द ही एंबुलेंस भी एप की मदद से बुक करवा सकेंगे। इन एंबुलेंस के परिचालन करने की योजना तैयार की जा रही है। जिकित्जा हेल्थ केयर सर्विसेज ने इसके लिए रोड़ मैप तैयार कर लिया है। इस रोड़ मैप को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से हरी झंडी मिलते ही यह योजना धरातल पर उतर जाएगी। बता दें कि जिकित्जा हेल्थ केयर पहले से ही 108 एंबुलेंस का परिचालन कर रही है। राज्य सरकार ने लगभग 350 एंबुलेंस एजेंसी को संचालन के लिए दे रखा है। जल्द ही इसमें और भी एंबुलेंस जुड़ जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कई जिलों में बाइक एंबुलेंस दिए गए थें। कुछ दिनों बाद यह योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई। अब एक बार फिर इस योजना को पुनर्जीवित करने की कवायद शुरू हो गई है।