खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग कर रहा व्यवस्था दुरुस्त, जल्द ही हार्ट पेशेंट को फ्री मिलेगा स्टेंट,वॉल्व और आइसीडी…….
लाइव पलामू न्यूज/रांची: राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रेस पकड़ लिया है। इसी क्रम में हार्ट के मरीज़ों के लिए विभाग स्टेंट,वॉल्व और आईसीडी फ्री में उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। जिससे कि हार्ट पेशेंट को काफी राहत मिलेगी। विभाग ने अपने प्रस्ताव में आर्थो, ब्लाइंड और डीफ के लिए भी प्रावधान किया है। इसके अंतर्गत आर्थो मरीज के भी सभी तरह के इंप्लांट मुफ्त में किए जाएंगे।
ब्लाइंड एवं डीफ मरीजों को एड फ्री दिए जाएंगे। पूरे राज्य में फिलहाल 9 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। सभी मेडिकल कॉलेजों को एमसीआई के मानकों के अनुसार संचालित किया जाना है। इसलिए सभी कॉलेजों में जरुरी मशीनें, इक्विपमेंट आदि की भी खरीदारी की तैयारी जोरों शोरों पर है।