महिला अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका के इतने पद हैं रिक्त….
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिले के सभी 6 कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षिका का पद खाली है। इन पदों पर लघु कालीन संविदा आधारित आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदनकर्ता का लातेहार जिले का निवासी होना अनिवार्य है।
पद:
पूर्णकालिक गणित शिक्षिका:–
कुल पद: 4
अनारक्षित 2
अनूसूचित जाति 1
अनूसूचित जनजाति 1
पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका:-
कुल पद : 2
अनारक्षित 2
योग्यता:
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक उतीर्ण होना चाहिए। उच्चतर अहर्ताधारी को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। अनूसूचित जाति, जनजाति व विकलांगों को इसमें 5% की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही बीएड अथवा 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा,जेटेट उतीर्ण ।
वेतनमान :
शिक्षिकाओं को प्रतिमाह 10000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। 3 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी होने पर वेतन में 50% की वृद्धि करते हुए 15000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। संविदा विस्तार होने पर 250 रुपये की वार्षिक वेतनवृद्धि प्रतिवर्ष की जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार द्वारा चयन समिति करेगी। सभी पदों में आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को आवासीय विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा।अपरिहार्य कारणों से चयन प्रक्रिया किसी भी समय स्थगित या रद्द करने का अधिकार अथवा जिले के विशेष के चयन हेतु संबंधित जिले के उपायुक्त अध्यक्ष जिला शिक्षा कार्यकारिणी, झारखंड शिक्षा परियोजना, लातेहार को सुरक्षित रहेगा।आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से आवेदन के लिफाफे के ऊपर लाल रंग से मोटे अक्षर में आवेदित पद का नाम एवं कोटि अंकित करना होगा।
पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नक के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2022 के संध्या 5:00 तक संबंधित जिले के जिला शाखा शिक्षा अधिकारी, लातेहार के कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
पता :- जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना लातेहार, लातेहार, पिन कोड – 829206
23*10 सेमी का स्व पता लिखा हुआ दो लिफाफा।
सभी शैक्षणिक/ प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न की जाए।
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति।
सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति।
उम्र सीमा :
अनारक्षित एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग – 35 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग – 37 वर्ष
महिला अनारक्षित – 38 वर्ष
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पुरुष एवं महिला – 40 वर्ष
चयन से संबंधित सभी दिशा निर्देश जिले की वेबसाइट https:/latehar.nic.in/ पर भी उपलब्ध है।