#Garhwa : भाजपा नेता पर एससी/एसटी का मामला दर्ज
श्री बंशीधर नगर/गढ़वा :जाति विशेष के प्रति अभद्र टिप्पणी से संबंधित वायरल ऑडियो के मामले में भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आनंद प्रकाश कमलापुरी के विरुद्ध भीम समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष परशु राम द्वारा थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने भीम समाज कल्याण समिति के आवेदन पर आनंद प्रकाश कमलापुरी के विरुद्ध एससी/एसटी का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। बताते चलें कि आनंद प्रकाश कमलापुरी के विरुद्ध रंका थाने में भी बसपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गौतम द्वारा एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज कराया गया है।