फर्नीचर व्यवसायी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: शहर के फर्नीचर व्यवसायी पिंटू कुमार ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर मारपीट किए जाने की जानकारी दी है। इस आवेदन में बताया गया है कि ब्लॉक के सामने उनका साईं फर्नीचर नाम का दुकान है। इसके अलावे सरस्तीया पुल के पास उनका गोदाम भी है। उस गोदाम में फर्नीचर बनाने का काम किया जाता हैं। गुरूवार की दोपहर में गुड्डू तिवारी की पत्नी शीला तिवारी, बेटी पूजा तिवारी व पूर्णिमा तिवारी गोदाम पहुंचे। वहां आने के बाद उन लोगों ने खिड़की बनाने की बात की जिस पर पिंटू ने कहा कि वे खिड़की नहीं बनाते। इतना कहने की देरी थी कि उन लोगों ने गाली देते हुए खिड़की बनाने के लिए दबाव दिया।
इन सब के बीच गुड्डू तिवारी का पुत्र सूरज तिवारी तीन अज्ञात युवकों के साथ गोदाम पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा। गाली देने के बाद वह मुझे तथा मेरे भाई बिट्टू के साथ बुरी तरह से मारपीट करना शुरू कर दिए। शीला तिवारी ने मेरे भाई के पेट पर लात से मारा और कपड़ा भी फाड़ दिया। इस आवेदन में यह भी बताया गया है कि सूरज अपने कमर में पिस्टल रखे हुए था। सूरज ने अपने कमर से पिस्टल निकाला और मुझे डराकर दुकान से 48 हजार रूपये लूट लिए। मैंने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस को देखकर सूरज तिवारी व उसके दोस्त वहां से फरार हो गये। इसके अलावा आवेदन में यह भी जिक्र है कि सूरज ने दो दिन पूर्व दो लाख रूपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने के कारण यह घटना घटित हुई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह गढवा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने कहा कि मैं अभी थाने से बाहर हैं। मारपीट से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में सूचना के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।