पूर्व मंत्री ने फीता काटकर मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के कार्यालय का किया उद्घाटन
लाइव पलामू न्यूज: मेदिनीनगर शहर के कनीराम चौक मदरसा स्थित एहसान उल उलूम के पास मंगलवार को मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के कार्यालय का उद्घाटन संयुक्त रूप से पूर्व मंत्री सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष केएन त्रिपाठी और समाजसेवी मुमताज खान के द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के नवनिर्वाचित जेनरल खलीफा जिशान खान ने किया व संचालन वसीम खान ने की। उद्धघाटन के पश्चात सभी को बारी-बारी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजुमन इस्लामिया के सदर गुलाम गौस उर्फ गुड्डू खान, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के सदर मुस्तफा कमाल पूर्व पलामू सदर हाजी ललन, नवयुवक दल के पूर्व में जनरल प्रभात उदयपुरिया, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय, वसीम खान, महमूद सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, नदीम खान, नदीम खान, मुन्ना खान, सोनू खान, कमरुद्दीन अंसारी, सैफुल्लाह खान, जाफर महबूब, अमजद खान, सब्लू खान, सलमान खान, बंटी राईन सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।।
