नेतरहाट के एक लॉज में छिपकर रह रहे थे हत्या के पांच आरोपी
लाइव पलामू न्यूज/नेतरहाट : लातेहार ज़िले के नेतरहाट थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भगवती लॉज में छिपे हत्या के पांच आरोपियों को नेतरहाट पुलिस ने रांची पुलिस टीम के हवाले कर दिया।
