वज्रपात से रेलवे के इंजन में लगी आग, लाखों का नुकसान
#Live Palamu News / बरवाडीह : बज्रपात होने से बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ईंजन में आग लग गई। जिससे स्टेशन क्षेत्र में अफरा तफ़री मच गई। आग को बेकाबू होता देख स्टेशना प्रबधक अनिल कुमार द्विवेदी के साथ अन्य कर्मियो ने इंजन में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अनुमान है कि वज्रपात से शार्ट सर्किट होने के कारण यह घटना हुई। स्टेशन प्रबधक द्वारा इस घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है।
