शॉर्ट सर्किट से किताब दुकान में लगी आग, करीब 16 लाख का सामान जलकर हुआ खाक
लाइव पलामू न्यूज/सतबरवा: पलामू जिला अंतर्गत सतबरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित मेला टांड में सनी जेनरल स्टोर एवं बुक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। दुकानदार के मुताबिक इस अगलगी की घटना में उसे करीब 16 लाख नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया की बाजार क्षेत्र में रात्रि में पहरा दे रहे बहादुर कुमार ने इस अगलगी की घटना को देखा और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी, साथ ही थाने को भी सूचना दिया। उधर सूचना मिलते ही सतबरवा थाना प्रभारी करमपाल कुमार नाग मौके पर पहुंचकर दमकल को बुलाया। दमकल कर्मियों द्वारा काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।।


