नीलगाय के आतंक से किसान है परेशान, तिल और अरहर को हो रहा है नुकसान
लाइव पलामू न्यूज: पलामू जिले के बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत भंडार गांव के ग्रामीण किसान नीलगाय के आतंक से परेशान है। गांव के किसान योगेंद्र नाथ पांडेय, सत्य नारायण पांडेय, अखिलेश पांडेय ने बताया कि तिल और अरहर के खेती को नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि प्रतिदिन नीलगाय रातों में खेतों घुसकर फसल चौपट कर दे रहे है। किसानों जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मुआबजे की मांग की हैं।
