घोषणा के चार दिन बाद भी लातेहार के हेरहंज प्रखंड में नही पहुंचा एम्बुलेंस
लाइव पलामू न्यूज़/हेरहंज (लातेहार): चतरा सांसद सुनील सिंह के अथक प्रयास और नीति आयोग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा हेरहंज प्रखण्ड के लिए 26 जुलाई को ही हेरहंज स्वास्थ केंद्र को एम्बुलेंस उपलब्ध करा दिया गया था, परन्तु आज चार दिन हो जाने के बावजूद भी अति पिछड़े हेरहंज प्रखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस नही भेजा गया। जबकि यहां पर चिकित्सा का भी घोर अभाव है। हेरहंज से जिला मुख्यालय की दूरी 70 किमी है और बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 22 किमी है।

इस बात को लेकर हेरहंज सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि हेरहंज जैसे अतिपिछड़े प्रखंड में सरकार के द्वारा सुविधा दिए जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं भेजना बहुत दुःखद बात है। उन्होंने जिले के उपायुक्त और सिविल सर्जन से आग्रह किया है कि अतिपिछड़े प्रखंड हेरहंज में एम्बुलेंस की सुविधा तत्काल मुहैया कराया जाए ताकि प्रखंड की जनता को उसका समुचित लाभ मिल सके।।


