#live palamu news / मेदिनीनगर: एनपीयू ने यूजी सत्र 2021-24 में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। इसे 26 अगस्त से बढ़ाकर 1 सितंबर तक कर दिया गया है। इस संबंध में डीएसडब्ल्यू द्वारा जारी सूचना में यह बताया गया है कि स्नातक के नए सत्र में नामांकन की तिथि को बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों की सहुलियत को देखते हुए नामांकन के लिए अब चांसलर पोर्टल के माध्यम से 1 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
नामांकन के लिए 5 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर 6 से 16 सितंबर तक नामांकन किया जाएगा। 17 सितंबर को दूसरी सूची जारी होगी। जिसके आधार पर 18 से 22 सितंबर तक नामांकन चलेगा। जारी सूची के बाद भी यदि सीट खाली रहा तो उन सीटों पर 23 से 26 सितंबर तक नामांकन होगा। डीएसडब्ल्यू अंबालिका प्रसाद ने बताया कि अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन हो सके इसे देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा यह लिया गया है।