इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ,12वीं बार 150 रन से अधिक की पारी
लाइव पलामू न्यूज: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके दूसरे मुकाबले में रोचक तरीके से इंग्लिश कप्तान जो रुट ने 153 रनों की दमदार पारी खेलते हुए नया रिकार्ड कायम किया है। इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 507 रन बनाकर पारी घोषित की।
वहीं जवाबी पारी खेलते हुए दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक 1 विकेट पर 71 रन बनाए थे। मैच में इंग्लैंड की ओर से दो शतकीय पारी देखने को मिली। बेन स्टोक्स और कप्तान जो रुट ने आपसी साझेदारी में खेलते हुए 120 रन की बेमिसाल पारी खेली। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 244 रन बनाए थें। वहीं दूसरे दिन उसने 9 विकेट पर 507 रन बनाकर पारी घोषित की। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 153 रनों की पारी खेलकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

जो रुट के टेस्ट करियर की यह 12 वीं पारी है जिसमें उन्होंने 150 रन से ज्यादा की पारी रही है। इसके साथ ही उन्होंने किक्रेट के तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 11 बार 150 रन के ऊपर की पारी खेल रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था। इसके अलावा वाली हामंड, लियोनार्ड हटन व केविन पीटरसन ने 10 मैचों में 150 रनों से अधिक की पारी खेली थी। भारत के विराट कोहली ने भी 10 मैचों में 150 रन से ऊपर की पारी खेली है।