एक युग का अंत: धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ी
लाइव पलामू न्यूज: आइपीएल 2022 शुरु होने के ठीक पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लोगों को चौंका दिया। धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान के रुप में रवींद्र जडेजा का चयन किया।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले टेस्ट की फिर वनडे व 20-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लोगों को अचंभे में डाल दिया था। इसी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट से भी उन्होंने अचानक ही रिटायरमेंट ले ली थी।