मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत
लाइव पलामू न्यूज/गिरीडीह: जिले में ट्रेन की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत हो गई।प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के सरिया प्रखंड के गडैया चिचाकी स्टेशन के डाउन पटरी पर पोल संख्या 338/06 के पास ट्रेन की चपेट में हाथी आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि मालगाड़ी होने के कारण कम नुकसान हुआ है। यात्री गाड़ी होने पर नुकसान ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है।
इस घटना में मालगाड़ी बीसीएन एचएल का इंजन और एक बोगी क्षतिग्रस्त होकर बेपटरी हो गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू रुप से शुरु किया जा सका। बताया जा रहा है कि सरिया और आसपास के इलाके में हाथियों का झुंड चल रहा है। एक झुंड में 26-27 का हाथी हैं और दूसरे झुंड में 2 हाथी हैं। ये दो हाथी ही झुंड से बिछड़ गए हैं।