पंचायत चुनाव की तैयारी के मद्देनजर निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार : पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न हो सके इसके लिए सभी पदाधिकारी कमर कस लें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी सभी अधिकारियों को देते हुए वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता को चुनाव के दौरान इसका पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश देते हुए चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को ले जाने हेतु वाहनों की आवाजाही, प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु यह बहुत जरूरी है कि चुनाव में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को कार्य योजना तैयार करते हुए प्रशिक्षण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे उन्होंने सभी बूथों पर शुद्ध पेयजल, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाओं को बहाल करने के उद्देश्य से आंकलन करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थें।