लिलीपुट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ईद
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: स्थानीय लिलिपुट स्कूल में ईद के त्योहार को बहुत ही उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल में लड़के कुर्ता पजामा और लड़कियांँ सलवार सूट पहनकर इस त्योहार की शोभा बढ़ा रहे थें। स्कूल को त्योहार के अनुरुप सजाया गया था। बच्चों ने इस दौरान एक दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे को ईद की बधाइयांँ दीं।
इस अवसर पर टॉफी देकर सभी बच्चों का मुंँह मीठा कराया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेणू गोयल ने सभी बच्चों एवं अध्यापिकाओं को ईद की बधाई देते हुए कहा कि त्योहार इसलिए मनाए जाते हैं ताकि एक दूसरे को खुशियां बांट सकें। मौके पर स्कूल के निर्देशक राजीव गोयल ने बताया कि वे स्कूल में सभी त्योहारों को मना कर भाईचारे का संदेश बच्चों को देते हैं । इस अवसर पर मौजूद हेड ऑफ टीचर रश्मि हिम्मतरामका ने भी सभी बच्चों को ईद के त्योहार की विशेषता से अवगत कराया। इस अवसर पर रानी, निधि, अदिति, मानसी, नगमा, नाजिया, उजाला, आंँचल, अरीबा, फलक, स्वीटी, रानू राजनंदिनी, रीमा, अदिति, सृष्टि, जूही, अनामिया, प्रीति, ईशा, सपना एवं शिक्षक श्याम, अमित आदि उपस्थित थें।