रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन से होगी शहर की निगरानी,बाइक से होगी पुलिस की पेट्रोलिंग
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: रामनवमी के मद्देनजर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए लगातार पदाधिकारियों द्वारा बैठक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त शशि रंजन वर्चुअली पदाधिकारियों से कनेक्ट हुए। उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान जुलूस के रूट में कहीं भी इट,गिट्टी,व पत्थर न रहे यह सुनिश्चित करें साथ ही जुलूस वाले मार्गों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था रखें। वहीं कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी चौबीसों घंटे सीसीटीवी से मिलने वाले फीड का लगातार मॉनिटरिंग करें।
एनआईसी सभागार में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ,सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे जबकि वर्चुअल मोड से सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ,सीओ व थाना प्रभारी जुड़े थें। बैठक में उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत तैनात सभी मजिस्ट्रेट व उनके साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रीफिंग करने की बात कही ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना होने पर उसका त्वरित रुप से निराकरण किया जा सके।उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी व वरीय अधिकारी के बीच कहीं भी कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिये। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना होने पर अपने वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभो बीडीओ व सीओ को आवश्यकतानुसार थाना प्रभारियों को बाइक उपलब्ध करवाने पर बल दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने सभी एसडीपीओ से क्यूआरटी टीम उनके यहां रिपोर्ट की है या नहीं इसकी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्यूआरटी को स्टैंड बाय मोड में रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थानों में बाइक स्क्वायड तैयार रहे। ताकि आवश्यकता पड़ने पर संकीर्ण गलियों में भी पेट्रोलिंग की जा सके। उन्होंने आवश्यकतानुसार संवेदनशील स्थानों पर फिक्स्ड बैरिकेडिंग व ड्रापगेट लगाने पर भी बल दिया।